Search

देवघर : मासूम बच्ची के हत्यारे को फांसी सजा की मांग की

Deoghar : बिहार के बांका जिला के चांदन में होली के दिन 6 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में जिले के दो अन्य-अन्य जगहों में कैंडल जूलूस निकाला गया. पहला जूलूस पालोजोरी प्रखंड के महावीर चौक के पास युवाओं ने कैंडल जुलूस निकालकर मासूम को श्रद्धांजलि दी तथा हत्यारे को फांसी सजा देने की मांग की. [caption id="attachment_275492" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/candle-march-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> कैंडल जुलूस निकालकर बच्ची के हत्यारे को फांसी की मांग करते आजसू कार्यकर्ता[/caption] वहीं दूसरा कैंडल जुलूस आजसू ने बलसारा चौक से लेकर भुरभुरा मोड़ (रिखिया मोड़) तक निकाला. जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने बच्ची के हत्यारे को फांसी सजा देने की मांग की.  जुलूस का नेतृत्व पार्टी के युवा नेता आदर्श लक्ष्य ने किया. जुलूस निकालने में सहयोग समाजसेवी निर्मल पोद्दार, आजसू ओबीसी प्रकोष्ठ के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, सरस्वती आजीविका सखी मंडल की प्रमुख जया देवी ने किया. जुलूस भुरभुरा मोड़ पहुंचकर हत्यारों का पुतला दहन भी किया. चारों आरोपियों के नाम अजय, श्रीधर, सोनम सोनी और डोमन पासवान है. जुलूस में राजा साहनी, तरुण राउत, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, आर्यन वर्मा, अमन वर्मा, अनूप, प्रवेश, योगेश पोद्दार, योगेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275296&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : जेएमएम ने किया जनता दरबार का आयोजन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp