Search

देवघर : पंचायत चुनाव को लेकर वेलफेयर कोषांग बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

Deoghar : पंचायत चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों का निर्देश अधिकारियों को दिए. उपायुक्त ने कहा कि तय समय के भीतर सभी कार्य पूरा कर लें, जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो. बैठक में उन्होंने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों के अलावा रूटचार्ट, गश्ती दल, कर्मचारियों, दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश दिए. उपायुक्त ने पंचायत चुनाव को लेकर वेलफेयर कोषांग बनाने का भी निर्दश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अन्य कोषांग का भी गठन किया गया है. सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें, जिससे समय से कार्यों का निपटारा हो जाए. उन्होंने मीडिया कोषांग को सुदृढ़ करने का भी निर्देश अधिकारी को दिया. बैठक में पोलिंग स्टेशन व क्लस्टर प्वाइंट के लिए रूट चार्ट से संबधित प्रतिवेदन के अलावा जिला स्तर पर वाहन की उपलब्धता के बारे में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को आकलन करने का निर्देश दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284356&action=edit">यह

भी पढें : देवघऱ : शिवगंगा घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी छठ व्रती wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp