: सरकारी अधिकारियों और विधायक से नाखुश हैं शुगरदेही पंचायत के लोग, नहीं मिल रहा योजना का लाभ इसे भी देखें-
पहले हेल्थ वर्करों का होगा टीकाकरण
इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर के रीजनल कोल्ड चैन से संताल परगना के सभी जिले एवं गिरिडीह जिला हेतु हरी झंडी दिखाकर वैक्सिन वैन से रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों से जुड़े हेल्थ वर्करों का टीकाकरण सबसे पहले होगा. इसमें आशा वर्कर, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, नर्सिंग सिस्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम एमपीएचडब्ल्यू), आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी वर्कर व सहायिका का टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए केंद्र पर तीन रूम बनाए जा रहे हैं. इसमें वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम होगा. यदि किसी को टीका के दौरान रिएक्सन होता है तो उसके लिए टीकाकरण केंद्र कीट उपलब्ध करवा दिया गया है. टीकाकरण रूम में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. वैक्सिन के एक वाइल में 10 लोगों को टीका दिया जायेगा. प्रत्येक व्यक्ति को पांच एमएल कैरोना वैक्सीन की दवा दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी रखने का नियम जारी रहेगा. इतने समय तक कोरोना से लडऩे में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त रही है. ऐसे में जब तक दवाई नही तब तक हमें पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल पर चलना होगा. इसे भी पढ़ें-जानिए">https://lagatar.in/know-how-to-overtake-jamtara-deoghar-became-the-home-of-cyber-criminals/17443/">जानिएकैसे जामताड़ा को पीछे छोड़ देवघर बना साइबर अपराधियों का ठिकाना

Leave a Comment