Search

देवघर: उपायुक्त ने देवघर को तंबाकूमुक्त बनाने का चलाया अभियान

Deoghar: बाबा नगरी देवघर में अब गुटका और तंबाकू खाना महंगा पड़ सकता है. पकड़े गए तो खैर नहीं. दरअसल देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर को तंबाकू फ्री करने को लेकर कमर कस ली है. उपायुक्त ने देवघर टावर चौक के पास रोको टोको जागरूकता अभियान की शुरुआत की. उपायुक्त द्वारा गठित टीम में भोलेनाथ के दूतों द्वारा अभियान के माध्यम से तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें नियम का उल्लंघन करने पर दंडराशि भी वसूली जा रही है. मंजूनाथ ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा सिगरेट, बीड़ी, पान  मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. वर्तमान में पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर यत्र तत्र थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है. कहा कि ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है. तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है. इससे कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. इसके साथ ही धूम्रपान के कारण रोग-प्रतिरोधी क्षमता के कम होने से संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. देखें विडीयो- उपायुक्त ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान समय में तम्बाकू के सेवन से प्रतिवर्ष भारत में 9 लाख लोगों की मृत्यु होती है. वहीं दूसरी और हमारे देश में रोजाना एक आंकड़े के मुताबिक 5500 युवक तम्बाकू का सेवन शुरू करते है. ऐसे में बाबा नगरी को तंबाकू व धुम्रपानमुक्त बनाने की दिशा में जिले के सभी वर्गों का सहयोग आपेक्षित है. इसे भी पढ़ें-  सराहनीय">https://lagatar.in/commendable-rims-doctor-donated-to-mothers-body-after-death/26709/">सराहनीय

: रिम्स के डॉक्टर ने निधन के बाद मां के देह को किया दान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp