Deoghar : बसंत पंचमी के दिन बाबा के तिलकोत्सव को लेकर देवघर मिथिला के श्रद्धालुओं से पट गई है. जहां तक नजर दौड़ाइए सिर्फ मिथिला के श्रद्धालु ही नजर आएंगे. अभी भी हजारों की तादाद में बाबा के तिलक में शामिल होने के लिए मिथिलांचल के लोग बाबा नगरी पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं से देवघर मिथिलामय लग रहा है. शहर के सभी खुले मैदान एवं सरकारी विद्यालयों में श्रद्धालुओं का डेरा जमा है. श्रद्धालु जहां ठहरे हैं वहां रात-दिन भजन-कीर्तन हो रहा है. बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालोँ की लंबी कतारें लगी है. बसंत पंचमी के दिन शनिवार 5 फरवरी को तिलक की रस्म शुरू होगी. तिलकोत्सव में बाबा वैद्यनाथ को नया वस्त्र, अबीर, आम का मंजर और नैवेद्य अर्पित किया जाता है. नहीं है शौचालय की सुविधा शहर के आरएल सराफ मैदान और उसके पीछे श्रद्धालु ठहरे हैं. इस मैदान में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके वजह से श्रद्धालुओं में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232361&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : एसबीआई के सिक्यूरिटी गार्डों ने बैंक के मुख्य शाखा का किया घेराव [wpse_comments_template]
देवघर : बाबा के तिलकोत्सव में पहुंचने लगे हैं मिथिला से श्रद्धालु

Leave a Comment