Search

देवघर : महिला सशक्तीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने की पहल

Deoghar : महिला सशक्तीकरण को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने सीसीएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत मासिक धर्म के वक्त महिलाएं किस तरह खुद को स्वच्छ और सुरक्षित रखें, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीसीएल अपनी सीएसआर स्कीम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देगी. इस अवसर पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी और सीसीएस अधिकारी मौजूद थे. सेनेटरी नैपकिन बनाने की महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण प्रशिक्षण का नाम लाइफ स्किल ट्रैनिंग फ़ॉर गर्ल्स एंड मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट है. सीसीएल प्रशिक्षण पर सीसीएल 2.78 करोड़ रुपये खर्च करेगी. फिलहाल 7 केंद्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में सैनिटरी पैड बनाने समेत कम कीमत पर उसे बाजार में उपलब्ध कराने के बारे में बताया जाएगा. बाद में 17 और प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. इसके लिए जिले में तेजस्वी प्रोजेक्ट और जेएसपीएसएस की भी मदद ली जाएगी. यह भी पढ़ें : आयुक्त">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=203951&action=edit">आयुक्त

चंद्र मोहन प्रसाद देवघर पहुंचे, मतदाता सूची की समीक्षा की  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp