Deoghar : एनएसयूआई के देवघर जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने जिला कमेटी का गठन कर दिया है. राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी चुन्नू सिंह व प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के निर्देश पर गठित कमेटी में छात्र नेता सैफ दानिश व सुनील यादव उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि पिंटू यादव, दुर्गेश चौधरी, मो. आलिम अंसारी, विनय टुडू व मनीष कुमार महासचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा अभिषेक बर्णवाल, मुख्तार अंसारी, भीम सोरेन, अनुज कुमार, समीर केशरी, अंकित कुमार, शाहिद अफरीदी, सिद्धार्थ यादव, आमिर अंसारी व मयंक कुमार सचिव बनाए गए हैं. मृत्युंजय कुमार सोशल मीडिया प्रभारी व आदर्श केशरी देवघर नगर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व देवघर जिलाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है. कहा कि वे अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, शबाना खातून, फैयाज केसर आदि नई टीम को बधाई दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment