Search

देवघर जिला वायरल बुखार की चपेट में, सदर अस्पताल में लगी मरीजों की कतार

Jitan kumar Deoghar : बदलते मौसम के कारण देवघर जिला इन दिनों वायरल बुखार और जुकाम की चपेट में है. इलाज कराने आए मरीजों की कतारें सदर अस्पताल में लगी है. हर दिन मरीजों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है. सदर अस्पताल के अलावा निजी क्लीनिक में भी मरीजों को उपचार कराते देखा जा रहा है. दुखद बात ये है कि सदर अस्पताल में जुकाम और एंटी एलर्जी की दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं है. इसके वजह से मरीजों को दवाइयां नहीं दी जा रही है. दवा नहीं मिलने से मरीज परेशान हैं. मरीजों की शिकायत है कि दवाइयां बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ रही है. क्या कहते हैं डिप्टी सुपरिटेंडेंट सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट प्रभात रंजन ने बताया कि रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज अस्पताल आ रहे हैं. मरीजों को बुखार के साथ-साथ सर्दी रहती है. मरीजों का यहां उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बुखार लगने पर दवाइयां लेने और परहेज करने की अपील जिले वासियों से की है. उन्होंने बताया कि गर्मी की शुरूआत में सावधान रहने की जरूरत है. धूप से बचने के लिए बदन को ढ़ककर रखना जरूरी है. खाली पेट बिल्कुल नहीं रहना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. Edited by Baidyanath Jha यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276761&action=edit">यह

भी पढें : देवघर : सहियाओं पर मरीज को बहलाकर निजी अस्पताल भेजने का आरोप [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp