Deoghar : आठ पर्यटकों को निकाला, एयरफोर्स-एनडीआरएफ की मेहनत रंग लाई
Jharkhand News Deoghar : अंतत: एयरफोर्स व एनडीआरएफ की टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई. ट्रॉली में फंसे आठ पर्यटकों को सकुशल निकाला गया है. उम्मीद है कि कुछ घंटे में सभी को निकाल लिया जाएगा. अब तक एक पर्यटक की मौत और 9 के घायल होने की खबर है. ज्ञात हो कि 10 अप्रैल, रविवार की शाम चार बजे रोपवे का तार टूट गया था. इस कारण पचास से ज्यादा पर्यटक ट्राली में 21 घंटे से फंसे हैं. शाम से ही सांसद, डीसी, एसपी भी वहीं डेरा डाले हुए हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment