Search

देवघर : जसीडीह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar : देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के गौरीअंबा गांव निवासी जागेश्वर रमानी (60 वर्ष) के रूप में हुई. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के बाद परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग यात्री अपनी पोती जुली कुमारी के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह स्टेशन पहुंचा था. बेटी रीना देवी व दामाद विश्वनाथ रमानी ने बताया कि जागेश्वर रमानी मंगलवार को गवाली पूजा में शामिल होने अपनी पोती के साथ कोठिया गए थे. बुधवार की सुबह वे ट्रेन पकड़ने के लिए जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे. उन्हें टेलवा हॉल्ट जाना था. स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि जसीडीह-झाझा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी. इसके बाद वह अपनी पोती के साथ प्लेटफार्म नंबर एक से फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जा रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और गिर पड़े. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lathi-charge-on-protesters-in-front-of-bsl-adm-building-one-dead-many-injured/">बोकारो

: BSL एडीएम बिल्डिंग समक्ष प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp