Search

देवघर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, चालक की पिटाई

Deoghar : देवघर (Deoghar) देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत थारी दुलमपुर इलाके में ट्रैक्टर से दब कर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत महिला का नाम फुलिया देवी है. जिसकी उम्र 65 वर्ष बताई गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला घर-घर घूमकर सब्जी बेचती थी. शनिवार 28 मई को अपने घर थारी दुलमपुर लौट रही थी. रास्ते में जेसीबी के जरिये एक ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड किया जा रहा था.  ट्रैक्टर चालक जब वाहन को पीछे कर रहा था, तो बुजुर्ग महिला उसकी चपेट में आ गई. ट्रैक्टर का पिछला चक्का महिला के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. लोगों ने सड़क जाम कर दी. ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत महिला निहायत गरीब थी. ट्रैक्टर मालिक उसके परिवार के भरन-पोषण की जिम्मेदारी ले. हालांकि थाना प्रभारी के देर तक समझाने के बाद लोगों ने ट्रैक्टर को जाने दिया. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/225-tonnes-of-illegal-coal-seized-in-joint-action-of-dumka-dc-and-sp/">दुमका

डीसी और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में 225 टन अवैध कोयला जब्त [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp