Deoghar : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज 27 जनवरी 2026 को देशभर में 24 घंटे की बैंक हड़ताल आयोजित की गई.
देवघर में इस हड़ताल के तहत भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन (मुख्य शाखा) के समक्ष जिले के सभी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और पांच दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह (5-डे बैंकिंग) सहित अपनी लंबित, न्यायोचित एवं जनसरोकार से जुड़ी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित प्रदर्शन किया.
यह कार्यक्रम UFBU की देवघर इकाई के संयोजक एवं भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ, पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उनके नेतृत्व में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि बैंक कर्मियों की समस्याओं की अनदेखी अब स्वीकार्य नहीं है.
भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में बैंक कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक दबाव है. लगातार घटती स्टाफ संख्या, बढ़ती जिम्मेदारियां, नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन और अनुपालन संबंधी कार्यों ने कर्मचारियों को अत्यंत तनावपूर्ण स्थिति में ला दिया है.
उन्होंने कहा कि यदि बैंकिंग सेवाओं को प्रभावी, सुरक्षित और जनहितकारी बनाए रखना है, तो कर्मचारियों को भी सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियां देना आवश्यक है. पांच दिवसीय कार्य सप्ताह इसी दिशा में एक आवश्यक कदम है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन (SBIOA) के सहायक महासचिव विभु प्रकाश ने कहा कि बैंक अधिकारी दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं, लेकिन बढ़ते लक्ष्य, समय-सीमा का दबाव और लंबा कार्य समय उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर रहा है.
उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग किसी विशेष रियायत के लिए नहीं, बल्कि एक संतुलित और मानवीय कार्य-प्रणाली की आवश्यकता को दर्शाती है, जिससे अधिकारी मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर बेहतर सेवाएं दे सकें.
SBIOA के अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है और इसमें कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल गिरने देना देशहित में नहीं है. उन्होंने सरकार से अपील की कि बैंक कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए.
अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों— सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI) एवं ब्रजेश कुमार (केनरा बैंक) ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह व्यावहारिक और न्यायसंगत हैं. पर्याप्त स्टाफिंग, उचित कार्य-समय और बेहतर कार्य-परिस्थितियां ही मजबूत और भरोसेमंद बैंकिंग व्यवस्था की आधारशिला हैं.
इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और संगठन की एकता, अनुशासन एवं सामूहिक संकल्प का परिचय दिया. पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
UFBU ने दोहराया कि बैंक कर्मचारी अपनी माँगों को सदैव लोकतांत्रिक, संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से उठाते रहे हैं और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह इन महत्वपूर्ण मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment