Search

देवघर : आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में प्रदर्शनी सह बाल मेला का अयोजन

Deoghar : महान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिशन की जयंती के अवसर पर 11 फरवरी को आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में वैज्ञानिक विषयों पर बच्चों के बनाए प्रदर्श लगाए गए हैं. प्रदर्शनी सह मेला के उद्घाटन के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा ने थॉमस अल्वा एडिशन के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि विज्ञान मानवजीवन की आधारशिला है. विज्ञान के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. दुनिया में नित नए वैज्ञानिक आविष्कार हो रहे हैं. बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव बढ़ाना स्कूल की जिम्मेवारी है. जीवंत प्रयोग के आधार पर शिक्षण को प्रभावी माध्यम बनाया जा सकता है. अपने विज्ञान शिक्षक डॉ. आरएस पांडेय को नमन करते हुए प्राचार्य ने कहा कि वे विज्ञान के प्रतिमूर्ति थे. उन्हीं के प्रयासों का प्रतिफल है कि आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवघर के बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं. प्रदर्शनी सह मेला की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर की गई. मुख्य अतिथि के तौर पर एएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि मैत्रेय स्कूल के निदेशक सोमेश दत्त मिश्रा ने दीप प्रज्वलित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि विज्ञान मानव जीवन से जुड़ा है. विज्ञान को अपने जीवन से जोड़कर हमलोग जीवन को सुगम बना सकते हैं. प्रदर्शनी में लगाए गए प्रदर्शों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. बच्चे प्रारंभ में ही विज्ञान विषय से जुड़ेंगे. विशिष्ट अतिथि सोमेश दत्त मिश्रा ने वैज्ञानिक विषयों के पठन-पाठन पर जोर दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=551540&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : गणेश व संध्या मंदिर के गुंबद से उतारा गया पंचशूल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp