Search

देवघरः विदेशी ब्रांडों का स्टिकर लगाकर कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

Deoghar: देवघर">https://deoghar.nic.in/hi/">देवघर

में नकली शराब को लेकर उत्पाद विभाग गंभीर दिख रही है. उत्पाद विभाग ने नकली शराब बनाने और बेचने के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. विभाग ने इसके लिए एक विशेष टीम बनाई है. विभाग ने रात्रि के करीब 12 बजे देवघर के हथुयारी गांव में छापेमारी की. विभाग ने हथुयारी गांव के एक पहाड़ में अवैध शराब की एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां RS और IB ब्रांड का शराब बनाया जाता था. इसे भी देखें:

देवघर के हथुयारी गांव में बनाते हैं अवैध शराब

अवैध शराब की फैक्ट्री के मुख्य अभियुक्त विनोद यादव उर्फ गुड्डू यादव है. विनोद यादव के खिलाफ पहले भी केस दर्ज है. पहले भी हथुयारी गांव से पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया था. निरीक्षक ने बताया कि विनोद यादव के साथ इसके दो सहकर्मी दिनेश यादव और जनार्दन यादव भी है, जो अवैध शराब का काम करते हैं. ये तीनों देवघर के देवीपुर के अथवादी के रहने वाले हैं. निरिक्षक ने बताया कि ये तैयार शराब को बिहार में सप्लाई किया जाता है. बिहार में सप्लाई का काम रवि यादव और वरुण यादव करते हैं. इसे भी पढ़े:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-special-campaign-for-road-safety-month/18864/">धनबाद

: सड़क सुरक्षा माह को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान

फैक्ट्री से बरामद हुए शराब सहित अन्य सामान

अवर निरीक्षक कांग्रेस उत्पाद विभाग ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री से 2 ड्रम स्प्रिट (70 लीटर का), 150 शराब की बोतलें, आधा लीटर कैरामल (शराब को कलर करने के लिए इस्तेमाल होता है), विदेशी शराब (56 लीटर का),नकली स्टीकर और 400 खाली शराब की बोतलें  बरामद किया है. इसके साथ ही फैक्ट्री से एक बोरा बोतल का डक्कन, मिक्सिंग ड्राम ,बाल्टी और जरकिन भी बरामद किया है. इसे भी पढ़े:शुभेंदू">https://lagatar.in/cm-mamta-banerjee-will-contest-elections-from-nandigram/18865/">शुभेंदू

के गढ़ में ममता की हुंकार, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी CM

सभी आरोपी मौके से फरार

निरीक्षक ने बताया कि किसी की भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़े:हर">https://lagatar.in/in-a-government-that-promises-employment-to-2-crore-people-every-year-more-than-2-crores-lost-jobs/18824/">हर

साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार में 2.17 करोड़ ने नौकरी गंवाई
Follow us on WhatsApp