Search

देवघरः वित्त आयोग की टीम ने संथाल के सभी जिप अध्यक्षों के साथ की बैठक, लिया फीडबैक

Deoghar : केंद्र सरकार के 16वें वित्त आयोग की टीम झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को देवघर पहुंची. टीम ने देवघर सर्किट हाउस में संथाल परगना के सभी 6 जिलों के जिला परिषद अध्यक्षों व लोकल बॉडीज के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे में जनकारी ली. उनका फीडबैक भी लिया. बैठक में देवघर डीसी, एसडीएम समेम सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

टीम ने प्रमंडल स्तर पर बैठक कर सहायता अनुदान पर पंचायत व निकायों से भी राय ली. साथ ही प्रबंधन व लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास की समीक्षा भी की. राज्य सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की पूर्ण जानकारी ली गई. कृषि कार्य के लिए सिंचाई सुविधा, विद्यार्थियों में क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे काम की जानकारी पीपीटी के माध्यम से ली गई. हालांकि, बैठक के बाद वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

टीम के सदस्यों ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना

इससे पूर्व देवघर डीसी नमह प्रयेश लकड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट पर 16वें वित्त आयोग की टीम के सदस्यों का स्वागत किया. वहां से टीम के सदस्य सीधे बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp