Deoghar : प्रिंट दाम से ज्यादा कीमत पर कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. एसडीओ कार्यालय को शहर में कूलिंग चार्ज के नाम पर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर दोनों सामान बेचे जाने की शिकायतें मिली थी. उसके बाद ही फौरन कदम उठाते हुए हेल्पलाइन नबंर जारी किया गया है. एसडीओ कार्यालय ने आम लोगों से भी दोनों सामानों की खरीदारी करते वक्त विक्रेता ज्यादा दाम मांगें तो अविलंब हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. हेल्पलाइन नंबर 06432796670 है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284836&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : पंचायत चुनाव को लेकर वेलफेयर कोषांग बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश [wpse_comments_template]
देवघर : प्रिंट दाम पर कोल्ड ड्रिंक्स व आइसक्रीम नहीं बेचने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

Leave a Comment