Search

देवघरः दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

Jeetan Kumar

Deoghar : देवघर के लक्ष्मीपुर चौक के पास हरेक माल की अस्थाई  दुकान में मंगलवार की दोपहर आग लग गई. दुकान में बांस व प्लास्टिक का छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैली और सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें देख वहां अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम  दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया.

यह दुकान श्रावणी मेला स्पेशल है, जो साल भर चलती है. आग लगने के कारण और हुए नुकसान का भी अभी आकलन नहीं हो पाया है. 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले में एक लाख से अधिक अस्थाई दुकानें लगाई जाती हैं. लेकिन प्रशासन के अब तक आग से बचाव का कोई उपाय नहीं किया है. लक्ष्मीपुर चौक जहां यह घटना हुई है, मेला क्षेत्र में आता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp