Deoghar : देवघर शहर के मीना बाजार (सब्जी मंडी) में लगी भीषण आग में 41 दुकानें जलकर राख हो गईं. घटना शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे की है. अगलगी की इस घटना में करीब ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. नौ दमकदल गाड़ियों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया. मधुपुर के विधायक सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शनिवार दिन के करीब साढ़े तीन बजे मीना बाजार पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मिलकर उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, दुकानदारों ने शनिवार को देवघर नगर थाने में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तेनुघाट डैम पर बनेगा वाटर साइड एडवेंचर व एटरेक्शन प्वाइंट, 54 करोड़ होंगे खर्च
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3