Search

देवघर : बाबा मंदिर सिंह द्वार के पास गोलीबारी, बुजुर्ग घायल

  • पिस्तौल की बट से बुजुर्ग को मारकर किया घायल
Deoghar :  देवघर के बाबा मंदिर के सिंह द्वार के पास गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में यह गोलीबारी हुई है.  अपराधियों ने एक बुजुर्ग पर पिस्तौल की बट से हमला भी किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गोलीबारी की घटना देवघर नगर थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार शाम करीब 5 बजे चार बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पहले शिक्षा सभा चौक के पास फायरिंग की. इसके बाद वे बाबा मंदिर के सिंह दरवाजा इलाके में पहुंचे, जहां उनकी रामनाथ नरौने नाम के बुजुर्ग से झड़प हो गयी. झगड़ा इतना बढ़ा कि बदमाशों ने पिस्तौल की बट से रामनाथ नरौने के सिर और सीने पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये. इसके बाद हमलावर फायरिंग करते हुए शिवगंगा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पुलिस को घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद हुआ है. नगर थाना की टीम आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान की जा सके. बाबा नगरी में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. लोगों ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.  
Follow us on WhatsApp