Deoghar : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) झारखंड प्रदेश की प्रथम कार्यसमिति बैठक देवघर के एक्सक्लुसिव बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई. बैठक का संचालन भाजयुमो महामंत्री रुपेश सिन्हा ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वागत समारोह के दौरान बाबूलाल मरांडी का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने, अन्नपूर्णा देवी का स्वागत पूजा सिंह ने तथा प्रभारी विनय जायसवाल का स्वागत अतुल सिंह और संजय महतो ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि युवा मोर्चा की युवा आक्रोश रैली ने सरकार को आईना दिखाया है.
उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और नकारात्मक रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की समस्याओं की अनदेखी हो रही है. उन्होंने हेमंत सरकार पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने और गैर-लोकतांत्रिक तरीके से शासन चलाने का आरोप लगाया.
मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य करने की घोषणा की. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में युवाओं को भाजपा की रीढ़ बताते हुए कहा कि हम तो दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है.
उन्होंने मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं, जिनमें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाना, आतंकवाद पर करारा प्रहार, सिंधु जल समझौते का पुनरीक्षण और करोड़ों नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सपने नहीं देखती, बल्कि उन्हें पूरा करती है.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि संथाल की पावन धरती से भाजपा का शंखनाद होगा और युवा मोर्चा आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएगा. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रमंडल प्रभारी एवं जिला प्रभारी गण उपस्थित रहे.
Leave a Comment