Deoghar : देवघर (Deoghar)- मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिरणाटांड़ में आरके ट्रेडर्स नामक नकली टोमेटो व चिली सॉस फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने टोमेटो एवं सॉस की बोतलें बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया. फैक्ट्री मालिक का नाम रमेश कुमार बताया जाता है. फैक्ट्री संचालन की अनुमति नहीं ली गई थी. टीम ने फैक्ट्री पर 80 हजार रुपये जुर्माना ठोका. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=364648&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : बस स्टैंड में तीन घंटे ठप रहा बसों का परिचालन [wpse_comments_template]
देवघर : नकली टोमेटो व चिली सॉस फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा

Leave a Comment