Search

देवघर : बाबा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य पर भड़के पूर्व मंत्री

Deoghar : देवघर (https://www.bhaskar.com/jharkhand/jamtara/news/black-stone-commissioner-to-be-involved-in-other-temples-including-the-pregnancy-house-of-devghar-and-basukinath-baba-temple-024009-3496442.html">(

style="color: #ff0000;">Deoghar)
- बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम के लिए मानसरोवर तट से मंदिर परिसर तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. 9 मई को पूर्व मंत्री कृष्णानंद">https://lagatar.in/deoghar-chintan-shivir-increased-enthusiasm-of-congress-leaders-krishnanand-jha/">कृष्णानंद

झा निर्माण स्थल का मुआयना करने गए थे. बेतरतीब निर्माण कार्य देखकर वे भड़क  गए. उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया है. बाबा मंदिर के वे आजीवन ट्रस्टी भी हैं. उन्होंने बेतरतीब निर्माण कार्य को ">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/deoghar/lord-vishwakarma-mythological-story-about-deoghar/jh20190917145300340">

 मंदिर की पौराणिक परंपरा से छेड़छाड़ बताया है. मंदिर की परंपरा हर हाल में कायम रखी जाएगी. डीसी से उन्होंने तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगाने की अपील की है. कार्य नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि डीसी मंदिर के मात्र कस्टोडियन हैं. मंदिर">https://www.dnaindia.com/hindi/spiritual/lifestyle-secrets-hidden-baba-baidyanath-temple-located-deoghar-4019560">मंदिर

के पौराणिक स्वरूप में बदलाव करने का अधिकार उन्हें नहीं है. उनके निर्देश पर मंदिर के पौराणिक स्वरूप में बदलाव किया जा रहा है. यह सरासर अनुचित है. निर्माण कार्य से मंदिर परिसर संकीर्ण होता जा रहा है. डीसी सरकारी कार्यालय के तर्ज पर निर्माण करा रहे हैं. निर्माण कार्य के लिए डीसी को खुद निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने इस मामले में 10 मई को पंडा समाज की बैठक बुलाई है. बैठक मंदिर परिसर में होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि मंदिर में वीआईपी के लिए 40 वर्षों तक जो स्वागत कक्ष हुआ करता था, उसे डीसी ने कंट्रोल रूम बना रखा है. इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की अपील भी उन्होंने की. मौके पर मोतीलाल द्वारी, विनोद दत्त द्वारी, पन्ना लाल मिश्र, हिमांशु झा समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304466&action=edit">यह

भी पढें : देवघर : नगर निगम क्षेत्र में अब सर्किल रेट पर देना होगा होल्डिंग टैक्स [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp