Search

देवघर :  चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

Deoghar : देवघर  पुलिस ने 8 जनवरी को मोबाइल और फर्जी सिम समेत 4 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. चारों की गिरफ्तारी जिले के चित्रा थाना के ठाड़ी गांव और सारठ थाना के सुखजोरा गांव से हुई. सभी बैंक ग्राहकों को फोन कर कहता था कि कस्टमर से आपको फोन किया जा रहा है. आपका एटीएम कार्ड बंद है उसे चालू करना है. आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे भेजें. ओटीपी भेजते ही ग्राहकों के खाते से रकम की निकासी हो जाती थी. ग्राहकों को ठगने के लिए अन्य हथकंडे भी अपनाए जाते थे. गिरफ्तार अपराधियों के नाम अशरफ अंसारी, ताजमुल अंसारी, मनोज मंडल, शेखर मंडल है. पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, 18 फर्जी सिम और 3 एटीएम कार्ड जब्त की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=520085&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघऱ : आशीष मिश्रा गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp