Search

देवघर: गैस सिलेंडर में आग लगी, पति-पत्नी और बच्चे झुलसे

Deoghar : काली रखा मोहल्ला में गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से एक परिवार के दो बच्चे सहित चार लोग झुलस गए हैं. चार जुलाई को खाना बनाने के दौरान अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. परिजनों ने मिलकर गैस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. इस बीच घर के अन्य सामानों में भी आग लग गई. इसकी चपेट में आने से पति-पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग विक्की रजक के घर में लगी है, जो आटो चालक हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/in-dhanbad-all-237-posts-of-principals-are-vacant-teachers-are-also-half/">धनबाद

में प्रधानाध्यापकों के सभी 237 पद खाली, शिक्षक भी आधे   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp