Search

देवघर : जीएम ने विस्थापितों संग की बैठक, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

Deoghar : देवघर जिले की चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे ने विस्थापित गांव तुलसीडाबर के रैयतों व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की. उन्होंने विस्थापितों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. कोलियरी के संबंधित अधिकारियों को विस्थापित रैयतों की नौकरी की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.  साथ ही कोलियरी विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए ली जा रही जमीन का मुआवजा, नौकरी आदि के मुद्दे पर भी बात की. जमीन का मुआवजा व नौकरी के लिए रैयतों से जरूरी कागजात कोलियरी कार्यालय में जमा करने की बात कही. ज्ञात हो कि विस्थापितों ने नौकरी की मांग को लेकर कोलियरी का ओबी फेंकने का विरोध किया था. रैयत दिनेश हेंब्रम, आलोक मरांडी, जिशु टुडू, कादोली मंझियान व अविनाश हेम्ब्रम की नौकरी को नौकरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जीएम ने दिया. बैठक में कोलियरी के पर्यावरण अधिकारी इंद्रनील मुखर्जी, आनंद सुब्रतो राणा, सर्वेयर ज्ञानेंद्र कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, विपिन कुमार, वीरेन कुमार महतो, यूनियन नेता महेंद्र प्रसाद राणा उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sister-in-law-got-brother-in-law-murdered-in-property-dispute-5-accused-including-sister-in-law-arrested/">बोकारो

: संपत्ति विवाद में भाभी ने कराई थी देवर की हत्या, भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp