Search

देवघर : मंदिर में लाखों के सोना-चांदी ज्वेलरी की चोरी

Deoghar : सारवां थाना क्षेत्र के डकाय गांव में प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर में 9 सितंबर को दिनदहाड़े करीब सोना और चांदी के ज्वेलरी की चोरी हो गई. ज्वेलरी का मूल्य करीब तीन लाख रुपए आंका गया है. ज्वेलर से बेदी को ढ़का गया था. मंदिर में चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वार्षिक पूजा के समय लाखों की संख्या में झारखंड समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु आते हैं. पूर्व में भी जिले के अन्य मंदिरों में ज्वेलरी की चोरी हो चुकी है. सबैजोर दुर्गा मंदिर से अष्ट धातु की प्रतिमा तथा पथरोल काली मंदिर से ज्वेलरी की चोरी पूर्व में हुई. पुलिस अभी तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=414494&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघऱ : नीट परीक्षा में सोनू ने लहराया परचम, ऑल इंडिया रैंकिंग 1624 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp