Deoghar : जिले के जसीडीह स्थित पागल बाबा आश्रम के मंदिर से चोरों ने राधा-कृष्ण की मूर्ति, चांदी के मुकुट, स्फटिक का शिव लिंग, चांदी का अरघा, दानपेटी सहित करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना गुरुवार देर रात की है. मिली जानकारी के मुताबिक चोर आश्रम के पीछे की चहारदीवारी के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. चोरी गए सामान में चांदी के तीन खड़ाऊं, चांदी की दो कटोरी, सिंहासन, मोती की माला आदि शामिल हैं. आश्रम के जिम्मेदारों के अनुसार, दो दानपेटी में करीब डेढ़ लाख रुपये थे, जिसे चोर ले गए. जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने दल-बल के साथ मंदिर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने मंदिर के समीप फतेहपुरिया कोठी परिसर से टूटी हुई दानपेटी बरामद की है. घटना के संबंध में आश्रम के प्रबंधक अधिक लाल देव ने जसीडीह थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी धनंजय कुमार पाठक गुरुवार रात करीब 9 बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह पुजारी व लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और गर्भगृह से मूर्ति, मुकुट व अन्य सामान गायब थे. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच की, लेकिन चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-provide-birth-certificates-of-children-within-a-month-dc/">बोकारो
: बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र एक माह में उपलब्ध कराएं- डीसी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

देवघर : जसीडीह के पागल बाबा आश्रम से मूर्ति, चांदी का मुकुट समेत लाखों का सामान चोरी
