Deoghar : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को देवघर में दिल्ली पब्लिक स्कूल की भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस अवसर को उन्होंने देवघर और शिक्षा जगत के लिए अत्यंत शुभ बताया.
राज्यपाल ने कहा कि देवघर धार्मिक और आध्यात्मिक समृद्धि की पवित्र भूमि है. यहां बाबा बैद्यनाथ धाम में देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ जैसे संस्थानों के साथ अब डी.पी.एस. का आगमन शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगा.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विद्यालय केवल भवन नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और चरित्र निर्माण का केंद्र होता है. उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा वह है, जो विद्यार्थी को विचारशील, संवेदनशील और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाए.
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण सफलता की कुंजी है. उन्होंने विश्वास जताया कि डी.पी.एस., देवघर शिक्षा, अनुशासन, संस्कृति और जीवन-मूल्यों के समन्वय के साथ एक आदर्श संस्थान के रूप में विकसित होगा.राज्यपाल ने यह भी कहा कि यह विद्यालय झारखंड के शिक्षा-मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा और क्षेत्र की शैक्षणिक आकांक्षाओं को नई दिशा देगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment