Search

देवघर : मधुपुर में रेलवे जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई आरपीएफ का गुमटी संचालकों ने किया विरोध

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर में डालमिया कूप के समीप रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को विरोध का सामना करना पड़ा. आरपीएफ जहां अतिक्रण हटाने गई थी वहां कई गुमटी का संचालन किया जा रहा है. गुमटी को हटाने का काम शुरू होते ही संचालकों ने आरपीएफ के खिलाफ नारेबाजी की तथा विरोध किया. मौके पर मौजूद मधुपुर नगर परिषद् के उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन ने गुमटी संचालकों के पक्ष में आरपीएफ की कार्रवाई का विरोध किया. आरपीएफ और उपाध्यक्ष के बीच कहासुनी भी हुई. इसी बीच उपाध्यक्ष ने संचालकों के साथ मिलकर डालमिया कूप के समीप मधुपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात कुछ समय तक बाधित रही. सड़क जाम वाले जगह पर मधुपुर सीओ परमेश्वर कुशवाहा व मधुपुर थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह सदलबल मौजूद थे. सीओ और एसआई ने उपाध्यक्ष और प्रदर्शनकारी संचालकों को समझा बुझाकर शांत किया, उसके बाद यातायात पुन: बहाल हुई. मौके पर मौजूद रेल अधिकारी गोपाल पाठक (एईएन) ने कहा कि रेल प्रशासन ने 23 मार्च तक गुमटी हटाने का अल्टीमेटम संचालकों को दिया था. तय समय सीमा में संचालकों ने गुमटी नहीं हटाए. बाध्य होकर आरपीएफ गुमटियों को हटाने गई थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273362&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 18 सिम बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp