Search

देवघरः हैंडबॉल खिलाड़ी आयुष संतोषी ने बेंच प्रेस में दिखाया दम, बने बेस्ट लिफ्टर

Deoghar : देवघर जिले के राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी आयुष संतोषी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम सभागार में एमएस फिटनेस की ओर से आयोजित बैद्यनाथ धाम क्लासिक झारखंड राज्य पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में आयुष ने सब-जूनियर वर्ग की 74 किलोग्राम बेंच प्रेस श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर देवघर सहित पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया.

इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के करीब 100 बॉडीबिल्डर व पावरलिफ्टर्स ने भाग लिया. आयुष ने अपने ग्रुप में 15 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 'बेस्ट लिफ्टर' की उपाधि भी अपने नाम की. आयुष की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
आयुष संतोषी स्मार्ट जिम में संजय सिंह के मार्गदर्शन व महावीर अखाड़ा में कोच राजेश रंजन की देखरेख में नियमित प्रशिक्षण लेते हैं. खेल के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें पावरलिफ्टिंग में एक अलग पहचान दिलाई है. मुख्य अतिथि जीतू तांती, आयोजन समिति के मोनू सिंह, सोनू कुमार, राजेन्द्र पाटिल व आरएस पांडा ने आयुष को बधाई दी है. आयुष की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों व परिजनों में खुशी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp