Search

देवघर : मधुपुर नगर परिषद के शिविर में 270 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर में नगर परिषद की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शहर के लखना मुहल्ला लगे इस शिविर में आसपास के 270 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें उचित सलाह दी और जरूरी दवाएं भी मुफ्त दी गईं. मरीजों की जांच डॉ मारग्रेट, डॉ विंदेश्वर प्रसाद व डॉ भारती ने की. वहीं, होमियोपैथ डॉ. मनोज गुप्ता ने भी लोगों की जांच कर जरूरी दवाएं दीं. सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में पिछले करीब एक महीने से परिषद की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर को सफल बनाने में ललिता कुमारी, निधि निगम, मो. अली, मो. शहजाद, लखेनदर मंडल, धनेश्वर मंडल, नीरज कुमार आदि की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-rpf-freed-3-children-victims-of-trafficking-1-smuggler-arrested/">साहिबगंज

: RPF ने ट्रैफिकिंग के शिकार 3 बच्चों को कराया मुक्त, 1 तस्कर गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp