Search

देवघर : हेमंत सरकार 4 हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी- सत्यानंद भोक्ता

Deoghar : देवघर (Deoghar)- देवघर दौरे पर आए झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सह आरजेडी नेता सत्यानंद भोक्ता ने परिसदन में कहा कि कोरोना काल के बाद राज्य सरकार कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करीब 4 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. विभिन्न जिलों के नियोजनालय में निबंधित युवाओं को भी रोजगार मुहैया करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने उनका यहां गर्मजोशी से स्वागत किया. मांडर उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वहां यूपीए गठबंधन उम्मीदवार की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी. भोक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार बेहतर काम कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. कोरोना काल में दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को घर तक पहुंचाने में हेमंत सरकार ने मिसाल कायम की. मंत्री के स्वागात करने वालों में पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता सुरेश पासवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=338586&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर श्रावणी मेले में 11 अस्‍थायी थाना व 21 ओपी से होगी निगरानी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp