
देवघर : होटल और ढाबों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 गिरफ्तार

Deoghar : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवघर जिला प्रशासन अवैध शराब के करोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के होटलों व ढाबा में छापेमारी की. टीम ने घुटिया मोड़ स्थित नास्ता दुकान, जयपुर मोड़ पर कैलाश ढाबा व बैजनाथपुर स्थित आईबीपी ढाबा से भारी मात्रा में देसी-अंग्रेजी शराब कर जब्त करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पथरोल थाना क्षेत्र के जसोबांध, गोसुआ, सिमरा मोड़ व मधुपुर थाना क्षेत्र के पथरचट्टी रोड में छापामारी कर विदेशी शराब जब्त करते हुए 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान 26.64 लीटर अंग्रेजी शराब, 39.6 लीटर बियर व 28 लीटर महुआ शराब जब्त की गई. [wpse_comments_template]