Deoghar : देवघर https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298671&action=edit">
style="color: #ff0000;">(Deoghar) उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है. 29 अप्रैल को जिले में अधिकतम तापमान 42 से ऊपर रहा. दोपहर बाद हल्की बादल छाने से कुछ राहत मिली. अब लोग इस ताक में हैं कि आसमान से बारिश की बूंदें टपकने पर गर्मी से राहत मिलेगी. इस वजह से लोगों की नजरें अब आसमान को ताक रही है. तेज">https://www.jagran.com/jharkhand/deoghar-13831101.html">तेज
धूप और लू के कारण सुबह दस बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल है. गर्मी सिर्फ दिन में लोगों को परेशान नहीं कर रही है. रात में भी उमस रहती है. भीषण गर्मी के कारण इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान है. 27 अप्रैल को बैद्यनाथधाम स्टेशन पर तीन बंदर पानी पीने पहुंच गया. तीनों बंदरों को देखकर लोग डर गए. इन तीनों ने इंसान को कुछ नहीं किया. पानी पीने के बाद वापस चला गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298355&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : कृषि बाजार समिति शुल्क के खिलाफ संप ने दिया धरना [wpse_comments_template]
देवघर : उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, दोपहर बाद बादल छाने से थोड़ी राहत

Leave a Comment