Deoghar : नगर थाना क्षेत्र के बिलासी स्थित एएन टावर के पास किराये के मकान में रह रही महिला को पति ने चाकू मार दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक के द्वारा महिला का इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया गया.
घटना के संबंध में घायल महिला सुमन सिंह ने बताया की वह घर में गोदरेज से कपड़ा निकाल रही थी. इस दौरान पति रवि राउत ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. इसके बाद घायल महिला सुमन सिंह ने बताया कि 9 महीने पहले उसने बच्चे को जन्म दिया है.
इस घटना के बाद पति रवि राउत ने उसके सात साल के पुत्र व 9 महीने के बच्चे को लेकर चला गया है, जिसको लेकर डर बना हुआ है कि कही उन बच्चों को लेकर कोई अप्रिय घटना न हो. इसके पहले स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए महिला सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी वैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

Leave a Comment