alt="" width="300" height="225" /> कुंदन कुमार, कमर्शियल मैनेजर, सेनको गोल्ड[/caption] देवघर के बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन रोड स्थित सेनको गोल्ड इन शॉप के कमर्शियल मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि 9 जुलाई 2022 को शोरूम का उद्घाटन हुआ. रोजाना की बिक्री 3 से 4 लाख रूपये से ऊपर की होती है. महंगाई बेरोजगारी का असर कुछ खास असर नहीं है. लोग अपने मन मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं. ज़्यादातर ग्राहक 10 से 18 ग्राम के सोने से बने आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं. कुंदन कुमार ने बताया कि कंपनी की प्रतिष्ठा, ज्वैलरी गुणवत्ता और कंपनी की आकर्षक स्कीम्स के कारण भी ग्राहक शोरूम पहुंच रहे हैं. [caption id="attachment_399027" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="225" /> राजेश कुमार वर्मा, स्वर्ण व्यवसायी[/caption] देवघर के बाला चौक स्थित बालाजी ज्वैलर्स के स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार वर्मा ने माना कि महंगाई है. लेकिन उनके कारोबार पर कुछ ख़ास असर नहीं है. उनके दुकान में रोज़ाना एल लाख रूपये तक की बिक्री हो रही है. राजेश कुमार ने कहा कि महंगाई बढ़ी है तो लोगों की जीविका और आय का साधन भी बढ़ा है. पहले 200 मजदूरी मिलती थी जो अब 500 रूपये हो गया है. [caption id="attachment_399029" align="alignnone" width="178"]
alt="" width="178" height="300" /> विजय कुमार, स्वर्ण व्यवसायी[/caption] आसाम एक्सप्रेस रोड स्थित राजेंद्र ज्वैलर्स के मालिक विजय कुमार को बाज़ार में महंगाई का असर दिखता है. विजय कुमार ने कहा कि लोगों के पास पैसे नहीं है. लोग अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में ही परेशान हैं. विजय कुमार ने बताया कि आभूषण के ग्राहक अब ज़रूरत से कम और सीमित खरीदारी कर रहे हैं. शादी ब्याह के सीजन और पर्व त्योहारों पर ही बाज़ार में थोड़ी बहुत रौनक नज़र आती है. यह">https://lagatar.in/deoghar-patients-are-troubled-by-the-time-taken-for-investigation-in-aiims-getting-tired-and-turning-to-private-hospital/">यह
भी पढ़ें : देवघर : एम्स में जांच में लगने वाले समय से परेशान है मरीज़, थक-हार कर प्राइवेट अस्पताल का कर रहे रूख [wpse_comments_template]

Leave a Comment