Search

देवघर: टावर चौक पर सघन मास्क चेकिंग अभियान, SP और DPRO ने संभाला मोर्चा

Deoghar: जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. शुक्रवार दोपहर अपनी पलटन के साथ सघन चेकिंग अभियान देवघर के टावर चौक पर चलाया गया. जिसमें वाहन चालकों का मास्क चेक किया गया. इस चेकिंग में बिना मास्क के पकड़े गये लोगों का फाइन भी काटा गया. और प्रशासन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ आंशिक लॉकडाउन के पालन की अपील की है. शासन-प्रशासन की लोगों से अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके.

देशभर में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. लिहाजा जिला प्रशासन को भी आपदा की इस घड़ी में लोगों से सहयोग की उम्मीद है. देवघर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिर भी कुछ लोग अभी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. लिहाजा प्रशासन को भी सड़क पर उतरकर कार्रवाई करनी पड़ रही है. इसी क्रम में देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा और देवघर डीपीआरओ रवि कुमार खुद मोर्चे पर खड़े हो गए.

देखिए वीडियो-

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp