रात में भी बिजली काटी जा रही है
लोगों का कहना है कि विभाग की लचर व्यवस्था के शिकार आम लोग हो रहे हैं. चौबीस घंटे में कुछ घंटे ही लोगों को बिजली दी जा रही है. सप्लाई मे बहुत कमी देखी जा रही है. रात में भी लगातार दो-तीन घंटे बिजली काटी जा रही है. इससे आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटामोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम इस मामले पर विभाग के कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने बताया कि बिजली की समस्या पूरे झारखंड में देखने को मिल रही है. देवघर में 80 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. लेकिन 40 मेगावाट ही मिल रही है. यह समस्या तीन-चार दिनों में ठीक हो जाएगी. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई
के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment