Deoghar : देवघर (Deoghar)- देवघर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. कभी कोर्ट में दिनदहाड़े कोर्ट में पेश होने आए अपराधी की हत्या कर दी जाती है तो कभी शहर के पॉश इलाके में अपराधी दिनदहाड़े हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो जाते हैं. इस बार जसीडीह थाना क्षेत्र के बेहरुखी गांव में एक कमरे में सो रहे संतोष कंस्ट्रक्शन के जेसीबी चालक अनिल यादव को अपराधियों ने गोली मारी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है. आनन-फानन में सहकर्मियों ने जसीडीह थाना को मामले की जानकारी दी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. मामला 8 जुलाई रात 12 बजे की की है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को बयान दिया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के 8 कर्मचारियों में से 4 बरामदा पर सो रहे थे और चार कमरे के अंदर. रात के 12 बजे चार अपराधी आ धमके और बरामदा में सो रहे कर्मचारियों से कंपनी के मालिक संतोष के बारे में पूछा. कर्मचारियों ने कहा कि वह यहां नहीं रहते. उसके बाद अपराधियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. अंदर सो रहे कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला. इसी बीच अपराधियों ने खिड़की से फायरिंग की. एक गोली अनिल यादव को लग गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी पैदल ही फरार हो गए. संतोष कंस्ट्रक्शन के मालिक ने रंगदारी मांगने को लेकर जसीडीह थाना में मामला भी दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि उनसे दो बार रंगदारी मांगी गई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=350922&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एंबुलेंस बनी खटारा [wpse_comments_template]
देवघर : रंगदारी नहीं देने पर जेसीबी चालक को मारी गोली

Leave a Comment