Deoghar : फेडरेशन कप सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम शुक्रवार को देवघर से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के लिए रवाना हुई. फिरोजाबाद में यह प्रतियोगिता 4 से 9 जनवरी तक आयोजित की गई है. झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर की मजबूत टीमें भाग लेंगी. झारखंड की टीम पूरी तैयारी, आत्मविश्वास और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है.
टीम के प्रस्थान से पहले देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने सभी चयनित खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी.
झारखंड की टीम में समीर कुमार बॉबी (कप्तान), राकेश राउत, कुंदन राउत, शिवकुमार, यश राज, अविनाश कुमार, महेश कुमार, शशि रंजन, रूपेश कुमार, मो. जैनुल, राहुल वर्मा, अंकित कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार शामिल हैं. टीम के कोच दशरथ कुमार हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment