Search

देवघरः भोगनाडीह घटना के विरोध में झामुमो ने बीजेपी का पुतला फूंका

Deoghar : साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर हुई घटना के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने देवघर टॉवर चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व देवघर जिला झामुमो अध्यक्ष संजय शर्मा कर रहे थे. उन्होंने घटना के लिए भाजपा को दोषी ठहराया. कहा कि इस मामले में मंडल मुर्मू का नाम सामने आया है, जिनका चाल-चरित्र सभी जानते हैं. मंडल मुर्मू को भाजपा ने जबरन पार्टी में शामिल किया था, ताकि हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में उन्हें परेशान किया जा सके. भोगनाडीह में बवाल के पीछे यही उद्देश्य था.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने 23 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि चलो भोगनाडीह चलें. कहीं ना कहीं ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करने का प्लान था. संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा की जमीन खिसक चुकी है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने भोगनाडीह घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आग्रह किया कि वहां कार्यक्रम के पहले जितने भी नेता पहुंचे थे, सभी के मोबाइल की जांच की जाए. शहीदों के स्थल पर इस प्रकार का कृत्य करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp