Search

देवघर : जेएमएम ने मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन

Deoghar : जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन का जन्मदिन पार्टी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटे और एक दूसरे का मुंह मीठा किया. कोरोना को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मास्क का भी वितरण किया तथा लोगों को सावधानी बरतने को कहा. बोकारो में मना जेएमएम सुप्रीमो का जन्मदिन, बांटे गए कंबल बोकरो में भी जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का 78 वां जन्मदिन सेक्टर-1 स्थित हंस मंडप में केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर जरूरतमंदों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कंबल बांटे. मीडिया से पार्टी जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि झारखंड को राज्य का दर्जा दिलाने में शिबू सोरेन का अहम योगदान है. झारखंड को लेकर उनके कई सपने थे, जिनमें से अभी तक कई अधूरे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार तेजी से उन सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है. गिरिडीह में मना शिबू सोरेन का जन्मदिन, दीर्घायु की कामना गिरिडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेएमएम कार्यालय में शिबू सोरेन का जन्मदिन केक काटकर मनाया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस अवसर पर पार्टी के सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन ने बेहतर झारखंड बनाने का सपना देखा था, जो सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में साकार हो रहा है. मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन, प्रमिला मेहरा, अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, दिलीप मंडल, शोभा यादव समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=218501&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : कुंडा-बैद्यनाथपुर बायपास रोड पर कंटेनर में लगी आग [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp