Search

देवघर : जेएमएम महानगर अध्यक्ष नूनू सिंह पहुंचे वार्ड नंबर 17

Deoghar : देवघर महानगर जेएमएम अध्यक्ष नूनू सिंह नई जिम्मेवारी मिलने पर संगठन विस्तार को लेकर काफी संजीदगी दिखा रहे हैं. 20 दिसंबर को वे वार्ड नंबर 17 स्थित सलोनाटड़ आदर्श ग्राम पहुंचे. सलोनाटड़ पहुंचने पर उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. उनके दौरे के समय इस वार्ड के पार्षद सुधीर मेहता मौजूद थे. दोनों ने मिलकर लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द निदान का आश्वासन दिया.

          दौरे के समय वार्ड पार्षद सुधीर मेहता थे मौजूद

महानगर जेएमएम अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद वे संगठन विस्तार को लेकर खूब परिश्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन करूंगा. वार्ड नंबर 17 के सलोनाटड़ आदर्श ग्राम में कई समस्याएं हैं जिसका निदान वहां के निवासी चाहते हैं. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-lions-club-launched-awareness-campaign-regarding-dowry-system/">देवघर

: लायंस क्लब ने चलाया दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp