Search

देवघर : सांसद निशिकांत दुबे व डीसी के बीच जारी ट्विटर वार में जेएमएम की एंट्री

Deoghar : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के बीच जारी ट्विटर वार में जेएमएम ने एंट्री दी है. सांसद डीसी को घेरने का कोई मौका नहीं चुकते. दोनों के बीच ताजा मसला देवघर एयरपोर्ट से जुड़ा है. सांसद ने टि्वट किया है कि डीसी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी दी है. डीसी की मंशा एयरपोर्ट को बंद कराने की है. एयरपोर्ट निदेशक से अनुमति लिए बिना डीसी डीसी एयरपोर्ट में घुसकर अधिकारियों को धमकी दी. हालांकि निदेशक संदीप ढींगरा ने डीसी के प्रवेश करने और धमकी देने की बात से इंकार किया है.

जेएमएम ने बीजेपी नेताओं को घेरा

[caption id="attachment_407600" align="alignnone" width="274"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/jmms-tweet-274x300.jpg"

alt="" width="274" height="300" /> जेएमएम का ट्विट[/caption] वहीं जेएमएम ने इस मसले में बीजेपी नेताओं को घेरा है. जेएमएम का ट्विट है कि बीजेपी नेताओं ने एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी दी तथा चार्टर प्लेन उड़ान भरने का जबरन क्लीयरेंस लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=406104&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाप का घड़ा फोड़कर हेमंत सरकार पर बोला हमला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp