राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने ठड़ियारा पंचायत में किया जनसंवाद
Deoghar : अपने संथाल दौरे के क्रम में झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित ठाढीयारा पंचायत पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने ठाड़ीयारा पंचायत के लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस क्रम में राज्यपाल ने लोगों को सरकार की विकास योजनाओं से जुड़ने और उसका लाभ लेने का सुझाव दिया. राज्यपाल ने ठाढ़ीयारा पंचायत भवन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक जिला में लघु व मध्यम उद्योग (MSME) को बढ़ावा दिए जाने से लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, उनका जीवन-स्तर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों की परेशानियों को कम करने के लिए सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन दिया गया है. इस योजना से भारत का 95% आबादी आच्छादित हो चुका है. प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए नल-जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति की जा रही है. गैस सुलभ होने व जल की व्यवस्था होने के कारण मां-बहनों का जीवन सुगम हुआ है.प्लास्टिक का उपयोग रोकने व ऑर्गेनिक खेती करने का दिया सुझाव
राज्यपाल ने कहा कि हमें प्लास्टिक के बदले थैले का उपयोग करना चाहिए, प्लास्टिक के कारण सभी जलस्रोत विशेष रुप से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि सिक्किम भारत का एक ऐसा प्रदेश है, जहां पूर्णतः ऑर्गेनिक खेती की जाती है. हमारे झारखंड प्रदेश में भी पारंपारिक खेती में रसायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं किया जाता है. अतः झारखंड भी धीरे-धीरे पूर्णरूप से ऑर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले ऑर्गेनिक खेती की जाती थी लेकिन पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करते हुए हमलोग पारंपरिक खेती को छोड़कर अधिक से अधिक मात्रा में रसायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का उपयोग करने लगें, जिससे हमारे खेत प्रभावित होने लगे. अब हम पुनः ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं.जनसमस्याओं के निदान का दिया भरोसा
संवाद के क्रम में एक ग्रामीण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां 150 आवास का निर्माण हुआ है लेकिन अभी और भी आवासों की आवश्यकता है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि पूरे भारत में कोई भी व्यक्ति गृहविहीन न रहे, जिनका आवास नहीं बना है, उन सभी का आवास बनेगा. एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि शौचालय बनने के पश्चात भी कतिपय लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। कई शौचालयों में पानी की उपलब्धता नहीं है. राज्यपाल ने उपायुक्त को कहा कि नल-जल योजना के पूर्ण होने के पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बोरिंग के माध्यम से जल की समस्या को दूर करें. साथ ही स्वयं सहायता समूह व विद्यार्थियों के माध्यम से जन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाएं.उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
राज्यपाल के देवघर पहुंचने पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट और सदर एसडीओ दीपांकर चौधरी समेत कई अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. पुलिस विभाग की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. देवघर में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे जामताड़ा के लिए प्रस्थान कर गए, जहां रात्रि विश्राम कर रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=676928&action=edit">यहभी पढ़ें: देवघर : दवा कारोबारी के घर से जेवरात सहित लाखों की लूट [wpse_comments_template]
Leave a Comment