Search

देवघर : सदन में सत्ता पक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी ज्वाइंट फ्रंट- देवशरण

Deoghar : झारखंड में सत्ता पक्ष इतना मजबूत है कि सदन में विपक्ष कहीं दिखता ही नहीं. विपक्ष कमोजर होने के कारण सत्ता पक्ष राज्य सदन में मनमानी करती है. सत्ता धारी दल को सदन में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ज्वाइंट फ्रंट यानी लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन किया गया है. राज्यहित में सत्ता पक्ष को घरने का काम लोकतांत्रिक मोर्चा करेगी. ये बातें देवघर में आजसू के जिला सम्मेलन में भाग लेने आए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने पत्रकारों से कही. जिला सम्मेलन 14 मार्च को आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता तो बना दिया, लेकिन उन्होंने राज्यहित में कोई बात सदन में नहीं उठाई. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार वादाखिलाफी की सरकार है. इस सरकार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में जो वादे जनता से किए थे उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने हेमंत सरकार से जल्द से जल्द 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने समेत घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरा करने की मांग की. सम्मलेन को संबोधित करते हुए पार्टी की केंद्रीय सचिव शालिनी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की. सम्मेलन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=266062&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : तालाब से युवक का शव बरामद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp