Search

देवघर : पत्रकार व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र झा उनमुक्त का निधन

Deoghar : देवघर जिले के देवीपुर के समाजसेवी, पत्रकार व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र झा उन्मुक्त का 20 जुलाई को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह दोआब क्षेत्र के संस्थापक थे. उनके निधन पर भाजपा के देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास ने शोम व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह कुशल समाजसेवी व पत्रकार भी थे. उनकी कमी देवघर वासियों व पार्टी को सदा खलेगी. राजेंद्र झा उन्मुक्त के निधन पर अधीर चंद्र, भैया राकेश, संजीव जजवाड़े, पंकज सिंह भदोरिया, रीता चौरसिया, सचिन सुलतानिया, विशाखा सिंह, प्रज्ञा झा, दिलीप सिंह, विजया सिंह, अतुल सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-25-students-of-dav-ccl-went-to-hazaribagh-to-participate-in-ncc-camp/">गिरिडीह

: डीएवी सीसीएल के 25 विद्यार्थी एनसीसी कैंप में भाग लेने गए हजारीबाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp