Search

देवघर : शिवगंगा तालाब में लेजर शो और बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े इतिहास

Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला 2025 इस बार कई मायनों में खास है. खास इसलिए भी कि इस बार मेले में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को दिलचस्प तरीके से कई जानकारियां मिल रही है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में पता चल रहा है. 

 

जानकारी के मुताबिक देवघर की शिवगंगा सरोवर में लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. लेजर शो के माध्यम से बैद्यनाथ मंदिर से जुड़े इतिहास को दिखाया जा रहा है. जिसमें बाबा बैजनाथ मंदिर और उससे जुड़ी चीजों को तस्वीरों के जरिये दिखाया जा रहा है. यह लेजर शो कांवरियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

 

Uploaded Image

 

इसके अलावा मेला में श्रद्धालुओं के भक्ति में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कई तरह के धार्मिक लेजर शो की वजह से श्रद्धालुओं का बढ़िया मनोरंजन हो रहा है. 

 

शिवगंगा तालाब में वाटर प्रोजेक्टर के द्वारा लेजर शो किया जा रहा है. जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ मंदिर में शिवलिंग की स्थापना, देवघर से जुड़े इतिहास को बताया जा रहा है. इस अलौकिक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसका आनंद संध्या बेला में कांवरिया उठा रहे हैं.

Follow us on WhatsApp