Deoghar : लायंस क्लब देवघर के सदस्यों ने स्थानीय महिला थाना में बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर लायंस क्लब की अध्यक्ष रूपाश्री के नेतृत्व में परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. अभियान में हिस्सा लेने आए परिजनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. अभियान को लेकर रूपाश्री ने कहा कि नए दौर में बाल विवाह और दहेज प्रथा का निरंतर बढ़ना समाज के लिए अभिशाप है. हमलोग कम उम्र में शादी कर बेटी के साथ अन्याय करते हैं और दहेज की मांग कर बेटी की भावनाओं से खेलते हैं. इस सामाजिक बुराई से हम लोगों को निकलना चाहिए, जिससे बेटियों की भविष्य निर्माण हो सके. मौके पर संवेदना कुमारी, मुना कुमार, पवन दास, मीनू देवी मौजूद थीं. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-11-cyber-thugs-including-22-mobiles/">देवघर
: पुलिस ने 11 साइबर ठगों को 22 मोबाइल समेत किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]
देवघर : लायंस क्लब ने चलाया दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता अभियान

Leave a Comment