Deoghar : स्थानीय होटल विरोय इन में लायंस क्लब की दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत 3 सितंबर को हुई. लायंस क्लब बैद्यनाथ धाम शाखा के अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं बुके भेंट कर स्वागत किया. एक मिनट का मौन धारण कर विश्व शांति की कामना की गई. स्वागत गीत नीलम झा व उनकी टीम ने प्रस्तुत की. लायंस क्लब के सदस्य लक्ष्मण पटेल ने स्वागत भाषण दिया. विवेक चौधरी ने नियमावली का अनुमोदन किया. लायंस क्लब के सेक्रेटरी प्रकाश सिंह ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. 4 सितंबर को अधिवेशन का समापन होगा. अधिवेशन को संबोधित करते हुए माधव लखोटिया ने क्लब के उदेश्यों पर प्रकाश डाला. अधिवेशन को राहुल वर्मा, राजीव लोचन, आनंद चौधरी समेत अन्य ने भी संबोधित किया. प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विवेक चौधरी ने सत्र समापन की घोषणा की. मौके पर उदय शंकर झा, सोमेश दत्त मिश्रा, विनीता मिश्रा, रूपश्री, आलोक मिश्रा समेत लायंस क्लब बैद्यनाथ धाम शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित थे. अधिवेशन में झारखंड व बिहार के 87 से अधिक लायंस क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=409353&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : वेडिंग फोटो वर्कशॉप में फोटोग्राफरों को नई तकनीक की दी गई जानकारी [wpse_comments_template]
देवघर : लायंस क्लब का वार्षिक अधिवेशन शुरू

Leave a Comment